गाना: टूटे खाब
गायक: अरमान मलिक
गीतकार: कुणाल वर्मा
संगीतकार: सोंग्स्टर
Tootey Khaab Lyrics in Hindi
एक चीज़ चन्ना तेरे बाद रह गयी
खो गयी है तू, तेरी याद रह गयी
करना मैं की, इस दिल दा मेरे
सासें तो मेरी तेरे नाल रह गयीऐसे क्यूँ बदल गया
क्या कोई है मिल गया
दिल पूछता है क्या कहूँ
खो गयी है तू, तेरी याद रह गयी
करना मैं की, इस दिल दा मेरे
सासें तो मेरी तेरे नाल रह गयीऐसे क्यूँ बदल गया
क्या कोई है मिल गया
दिल पूछता है क्या कहूँ
टूटे टूटे खाबां विच दिसदा ए तू
मैनू छड्ड आजकल किसदा ए तू
तेरे बाजों मेरा कोई हो रता नहीं
हाल मेरा आके क्यूँ नि पुछदा ए तू
ओ हो..
तेरे हाथों हाथ मेरा छुट गया क्यूँ
मैं तेरे भरोसे पूरा जाग छड्डया
जिन्द कहन वाले साहां लूट गया क्यूँ
हमसफ़र बनके क्यूँ वे जान ले गया
रोज़ रोज़ ना रुला करदे मेरा फैसला
आधे मन से कैसे मैं जियूँ
टूटे टूटे खाबां विच दिसदा ए तू
मैनू छड्ड आजकल किसदा ए तू
तेरे बाजों मेरा कोई हो रता नहीं
हाल मेरा आके क्यूँ नि पुछदा ए तू
ओ हो..