Song Title: Rehne Do Na
Album: Guilty
Singer: Ankur Tewari
Lyrics: Kausar Munir
Rehne Do Na Lyrics in Hindi
तुम नहीं
चाहत थी जिसकी हमें
तुम वो नहीं जो
आदत थी जिसकी हमें
चाहत थी जिसकी हमें
तुम वो नहीं जो
आदत थी जिसकी हमें
क्यूँ आ गये हो
हमसे मिलाने हमें
क्यूँ आ गए हो
हमसे छिपाने हमें
रहने दो ना
तन्हा हमें
तन्हा हमें
तन्हा हमें..
तुम वही क्या
जिसकी कमी थी हमें
तुम हो वही क्या
जिसकी नमी थी हमें
लो छलक के
अबके दिखाएँ तुम्हें
खोई खोई ख़्वाहिशों की तंग गलियों से
अबके घुमाए तुम्हें
यूँ आ गए हो
जैसे पुराना ज़ख़्म
यूँ आ गए हो
जैसे नया हो मरहम
रहने दो ना
सिरहाने हमें
रहने भी दो ना
सिरहाने हमें
तन्हा हमें
सिरहाने हमें
रहने दो ना तन्हा हमें