Mere Angne Mein Lyrics
Song Title: Mere Angne Mein
Singers: Neha Kakkar, Raja Hasan
Lyrics: Vayu
Mere Angne Mein Lyrics in Hindi
आंटी कॉलोनी की फेके रुपैया
हेल्लो जी आओ रंग उड़ा के बनने दो माहौल
नच नची जाऊं मैं ना करना नि कंट्रोल
हो.. हेल्लो जी आओ रंग उड़ा के बनने दो माहौल
नच नची जाऊं मैं ना करना नि कंट्रोल
पड़ते ही वाटर
लगे बेबी होटर
पड़ते ही वाटर
लगे बेबी होटर
पड़ते ही वाटर
लगे बेबी होटर
फुल्ली आशिका दी प्रोग्राम है
अरे मेरे अंगने में हाय
अरे मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
जो है नाम वाला वोही बदनाम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
अंगने में आया कलरफुल कन्हैया
आंटी कॉलोनी की फेके रुपैया
तेरे जैसे कितने अनाड़ी लड़के
रह गए पीछे, मेरे पीछे पड़ के ऐ
ऐ ऐ
तेरे जैसे कितने अनाड़ी लड़के
रह गए पीछे, मेरे पीछे पड़ के
मैं लोकल छैला, तू इम्पोर्टेड लैला
तेरा दिल चुराने का इल्जाम है
अरे मेरे अंगने में हाय
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
अरे मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
नच नची जाऊं मैं ना करना नि कंट्रोल
हेल्लो जी आओ रंग उड़ा के बनने दो माहौल
नच नची जाऊं मैं ना करना नि कंट्रोल
ऐ ऐ