Ek Hi To Dil Lyrics
Song Title: Ek Hi To Dil Hindi Lyrics
Singer: Touqeer Butt
Music: Bibhuti Gogoi
Lyrics: Rahul Mishra
Ek Hi To Dil Lyrics in Hindi
तुम पे हार बैठे वो हम
ओ साथी रे कर दो मेरा भी
जीने का कोई जतन
जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा ये नसीब है
तू जो आज मेरे इतने करीब है
तोड़ा और चैन दे दो ना हाए
इतना तो हमसे कहो
के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो
या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे
हम्मम.. ओ..
किस तरह तुम्हें बतलाएँ
आसमान भी कम लगता है
इतनी ज़्यादा चाहत है हमें
तुम रहो यूँ ही बस मेरे
तेरी इक हँसी के बदले
हार जायें सारी जन्नतें
जितनी थी साँसें मुझे अब अता हो
यूँ ही मिले बस नज़ारा तेरा
जैसे जन्मों बाद जागा
मेरा ये नसीब है
तू जो आज मेरे इतने करीब है
तोड़ा और चैन दे दो ना हाए
इतना तो हमसे कहो
के जब तक तेरी और मेरी साँस है
हम मोहब्बत में डूबे रहेंगे
सफ़र इस जहाँ का हो
या उस जहाँ का हो
हम दोनो संग संग चलेंगे
हम्मम.. ओ.. हम्मम.. ओ..