Dhakka Laga Bukka Lyrics
Song Title: Dhakka Laga Bukka
Singers: AR Rahman, Nakul Abhyankar
Movie: Tandav
Lyrics: Mehboob
Dhakka Laga Bukka Lyrics in Hindi
आँखों में अंगार है अंगार है
और साँसों में तूफ़ान है तूफ़ान है
मिट्टी की हम मूरत हैं पर
हौसले आसमां हैंकलयुग में चादर सफेद ओढ़े
जब जब रावण आएगा
जब जब रावण आएगा
हर युवा में राम समाएगाधक्का लगा बुक्का
खायेगा रे मुक्का
धक्का लगा बुक्का
खायेगा रे मुक्का
और साँसों में तूफ़ान है तूफ़ान है
मिट्टी की हम मूरत हैं पर
हौसले आसमां हैंकलयुग में चादर सफेद ओढ़े
जब जब रावण आएगा
जब जब रावण आएगा
हर युवा में राम समाएगाधक्का लगा बुक्का
खायेगा रे मुक्का
धक्का लगा बुक्का
खायेगा रे मुक्का
हट जा हट जा हट जा रे
हट जा हट जा हट जा हाय
हट जा हट जा हट जा रे
हट हट हट हट हट
लहरें उठी हैं शोर मचा है
जोश सा कोई हम में उठा है
हम हैं सेनानी
डूबी डूबी सी तुम्हें जैसी होती
चमकती मोती है मोती है ज्योति है
किरदार ऐसे ही दिल में सजे हैं हमारे
अपने उसूल हैं अपनी समझ
दुनिया को अपनी निगाहों से परख
सच को देंगे ज़मीन पे पटक
हो युवा हो युवा हो युवा हो युवा
हो युवा हो युवा हो युवा
धक्का लगा बुक्का
खायेगा रे मुक्का
बन जा रे बन जा मशाले राह
हो युवा युवा हो युवा