Dost Ban Ban Ke Song Details
Song Title: Dost Ban Ban Ke Hindi Lyrics
Original composition: Jagjit Singh
Lyrics: Saeed Rahi
Dost Ban Ban Ke Lyrics in Hindi
दोस्त बन-बन के मिले
मुझको मिटाने वाले
दोस्त बन-बन के मिले
मुझको मिटाने वालेमैंने देखे हैं कई
रंग बदलने वाले
दोस्त बन-बन के मिले
मुझको मिटाने वालेतुमने चुप रह के
सितम और भी ढाया मुझ पर
तुमने चुप रह के
सितम और भी ढाया मुझ पर
मुझको मिटाने वाले
दोस्त बन-बन के मिले
मुझको मिटाने वालेमैंने देखे हैं कई
रंग बदलने वाले
दोस्त बन-बन के मिले
मुझको मिटाने वालेतुमने चुप रह के
सितम और भी ढाया मुझ पर
तुमने चुप रह के
सितम और भी ढाया मुझ पर
तुमसे अच्छे हैं
मेरे हाल पे हंसने वाले
मैने देखे हैं कई
रंग बदलने वाले
मैं तो इख्लाक़ के हाथों ही
बिका करता हूँ
मैं तो इख्लाक़ के हाथों ही
बिका करता हूँ
और होंगे तेरे बाज़ार में
बिकने वाले
मैने देखे हैं कई
रंग बदलने वाले
आखरी बार सलाम-ए-दिले
मुशतर ले लो
फिर ना लौटेंगे
शब-ए-हिजर पे रोने वाले
दोस्त बन-बन के मिले
मुझको मिटाने वाले
मैंने देखे हैं कई
रंग बदलने वाले